फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है जहाँ दोस्त ने दोस्त के साथ ही ऐसी साजिश रचि की उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। वह लड़का अपने माता-पिता, भाई बहनों का पालन पोषण और पूरे घर की जिम्मेदारी रखता था और भैंसों का व्यापार करता था। उसी के दोस्तों ने ऐसी साजिश रची कि उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया, पर उसने मरने से पहले अपना आपबीती पीड़ा को जाहिर कर वीडियो बनाकर वीडियो मोबाइल में सेव कर दिया, उसके मरने के बाद उसके माता-पिता को जब उसके मोबाइल से मिली वीडियो की जानकारी हुई तो वह वीडियो थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थाना प्रभारी जी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आपके साथ पूरा न्याय होगा। देखे इटावा से शिवम कुमार गोस्वामी की रिपोट 15 116 1313
2025121421250510428161.mp4
20251214212531134758464.mp4
