फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। यह घटना बरही कार्यक्रम के दौरान टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।घटना कोतवाली सिटी के अंतर्गत पुराने होमगार्ड कार्यालय, पल्टन बाजार के पास हुई। बताया गया कि बरही कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, जबकि दूसरे पक्ष ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट जारी रही।पीड़ित पक्ष की ओर से वैभव सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह, निवासी पल्टन बाजार, कोतवाली नगर ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे उनके घर से सटी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि राकेश मणि त्रिपाठी, शशांक उर्फ बंटी सहित अन्य लोगों ने जमीन पर कब्जा करना शुरू किया। विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।इसी दौरान शशांक उर्फ बंटी ने 12 बोर रिपीटर बंदूक से हवाई फायरिंग की। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा और इसका वीडियो भी बनाया। घटना की सूचना तत्काल डायल-112 पर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। फिलहाल, पुलिस तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
