उत्तराखंड की शिक्षक राजनीति में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश; गदरपुर वाले पंवार 270 वोटों के तूफ़ान से बने जिला मंत्री
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर रुद्रपुर (उ०सिं०न०)। राजकीय शिक्षक संघ, जनपद उधम सिंह नगर (उ०सिं०न०) के चुनावी अखाड़े से जो परिणाम निकले हैं, उन्होंने न केवल संघ की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि वर्षों से चली आ रही समीकरणों को भी ध्वस्त कर दिया है। गदरपुर से संबंध रखने वाले जुझारू शिक्षक विवेक कुमार पंवार ने जिला मंत्री के अति महत्वपूर्ण पद पर अपनी दावेदारी को ऐतिहासिक जनादेश में बदल दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 270 मतों के विशाल और रिकॉर्ड तोड़ अंतर से पराजित कर यह पद हासिल किया है।
अध्यक्ष दीपक शर्मा, पंवार बने पावर सेंटर:
संघ की नई कार्यकारिणी में दीपक शर्मा अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं, लेकिन सारा ध्यान विवेक कुमार पंवार पर केंद्रित है, जिन्हें प्रचंड बहुमत के कारण संघ का नया पावर सेंटर माना जा रहा है। उपाध्यक्ष पद पर पु. छत्रपाल सिंह और जानकी अधिकारी (महिला) ने जीत दर्ज की है। अन्य पदों पर पु. हरीश राणा (संयुक्त मंत्री), ममता शर्मा (संयुक्त मंत्री महिला) और पु. वीरेंद्र कुमार चौहान (संगठन मंत्री) विजयी हुए हैं।
शपथ और संकल्प: 'मैं हर शिक्षक का प्रतिनिधि हूँ'
जीत के बाद विजय मुद्रा में दिखे पंवार ने स्पष्ट किया कि यह शानदार जीत किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता और आम शिक्षक के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैं केवल मेरे पक्ष में मत देने वाले साथियों का जिला मंत्री नहीं, बल्कि जनपद के प्रत्येक शिक्षक–शिक्षिका का जिला मंत्री हूँ।" पंवार ने अगले दो वर्षों में ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किए गए सभी वादों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प दोहराया। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक साथी का मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा उनका प्रथम कर्तव्य है।
बधाई देने वालों का मजमा:
इस ऐतिहासिक विजय के तुरंत बाद काशीपुर में बधाई देने वालों का मजमा लग गया। सभासद परमजीत सिंह पम्मा, मुकेश चावला, भाजपा नेता संतोष श्रीवास्तव समेत तमाम स्थानीय नेताओं और शुभचिंतकों ने पंवार और उनकी टीम को माल्यार्पण कर उनकी इस निर्णायक विजय पर बधाई दी।
विश्लेषकों का मानना है कि पंवार की यह आंधी भरी जीत शिक्षक संघ में बड़े बदलावों की आहट है, जो आने वाले समय में संघ को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804



