बच्चे देश के कार्णधार हैं- क्षेत्राधिकारी पट्टी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी पट्टी, प्रतापगढ़। बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बहुता में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव का आज भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा, खेल भावना और उत्साह देखने योग्य रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी विकसित करने में मदद करता हैं उन्होंने बाल अधिकार परियोजना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता और प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ताकि वे आगे भी खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम के अंत में बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर अच्छे लाल बिंद ने आयोजकों द्वारा सभी सहयोगियों, स्वयंसेवकों, अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत ऐसे आयोजन कर बच्चों के अधिकारों, स्वास्थ्य एवं विकास को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में रुर चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव, कांस्टेबल अभिनव नारायण सिंह, रोजगार सेवक लाल बहादुर वर्मा, सह निदेशक हकीम अंसारी, नाजरीन बानों, लालसा, शकुंतला, गार्गी, आरती, छाया, रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ला, मनीष गुप्ता, मोहित गौतम, आर्य पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
