फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी पीलीभीत।खटीमा/मझोला क्षेत्र के पत्रकारों की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मझोला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने किया तथा पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अशोक गुलाटी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।
इस मौके पर उपस्थित समस्त पत्रकारों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कपिल अग्रवाल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गुलाटी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार गोरख नाथ ने किया।
कार्यक्रम में गहन चर्चा एवं विचार विमर्श के उपरांत वरिष्ठ पत्रकार विकास शील को पत्रकार प्रेस परिषद भारत खटीमा ईकाई का सर्व सहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
आपको बता दें कि पत्रकार प्रेस परिषद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विगत दिनों पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा ईकाई के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सरकार को अनुशासनहीनता के आरोप में पद से हटाते हुए खटीमा इकाई को भंग कर दिया गया था। इसी क्रम में बुधवार को एक बैठक कर वरिष्ठ पत्रकार विकास शील को पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई के अध्यक्ष पद की बागडोर सर्व सहमति से सौंपी गई।
वहीं पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने तीन दिन के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर प्रकिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने की बात कही। इस मौके पर पत्रकारों की समस्याओं पत्रकार हितों की सुरक्षा, पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली तमाम चुनौतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष विकास शील को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार जनता और सरकार के बीच का एक मजबूत सेतु है। उन्होंने कहा कि पत्रकार का कार्य केवल समाचार संकलन और प्रसारण ही नहीं है बल्कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना और उसका हित करना भी है। प्रतिनिधि गंगवार ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निष्पक्षता और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले पत्रकार समाज और राष्ट्र को सशक्त व मजबूत बनाते हैं। वहीं उन्होंने जरूरत पड़ने पर संगठन को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
वहीं पत्रकार प्रेस परिषद भारत के राष्ट्रीय सचिव तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गुलाटी ने अपने संबोधन में खटीमा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास शील को शुभकामनाएं देते हुए निर्देशित किया कि तीन दिन के भीतर पूरी कार्यकारिणी का गठन कर सूची शीर्ष नेतृत्व को प्रेषित करें। इसके साथ ही उन्होंने एक सप्ताह के भीतर संगठन के सभी पत्रकारों को आई कार्ड बना कर देने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में पत्रकार प्रेस परिषद भारत के सौजन्य से एक महा अधिवेशन होने जा रहा है जिसकी तिथि और स्थान बहुत जल्दी तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सहित कई केंद्रीय मंत्री, साधु संत, सेवानिवृत्ति पूर्व सैनिक एवं हजारों पत्रकार प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर पत्रकारों को अपने फोर व्हीलर वाहन का अब जनवरी से पूरे भारत में टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा इसके लिए केन्द्र सरकार से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए हेल्थ बीमा योजना की भी शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय सचिव गुलाटी ने कहा कि पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार पत्रकार प्रेस परिषद भारत की ओर से पत्रकारों के लिए एक कल्याण कोष की व्यवस्था की जा रही है जिससे पत्रकारों के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी की स्थिति में उसके परिवार को तत्काल एक सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दिया कि अनुशासनहीनता करने वाले संगठन में काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सरकार के द्वारा अनुशासनहीनता की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसका संज्ञान लेने और गंभीरता से जांच के उपरांत सोमवार देर उनको अपने पद से हटा दिया गया और खटीमा इकाई को पूरी तरह भंग कर दिया गया। इसी क्रम में आज पत्रकारों की एक बैठक कर सर्व सहमति से विकासशील को संगठन का अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने और सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने अध्यक्ष को निर्देशित किया प्रत्येक 10 दिन के अंतराल पर संगठन की गतिविधियों और क्रियाकलापों की समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात किया जाएगा। उन्होंने किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होने पर एक जुट होकर उसका मुकाबला करने और कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। वहीं उन्होंने समस्त पत्रकारों से गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों और दबे कुचले लोगों की हर संभव मदद और उनकी आवाज उठाने की भी बात कही। उन्होंने अग्रिम बैठक खटीमा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करने हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकासशील को निर्देशित किए।
वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकासशील ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कपिल अग्रवाल, मुख्य अतिथि अशोक गुलाटी सहित समस्त पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उस पर वह हर समय खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत व सशक्त बनाया जाएगा तथा सभी पत्रकारों के साथ एक जुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को सुचारू रूप से चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए निष्पक्षता, स्वच्छता और ईमानदारी से सत्यता और सार्थकता के साथ समाचार को संकलित और प्रसारित करने हेतु सभी पत्रकारों को प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर अमन कुमार.उत्तम कुमार , मुस्तकीम मलिक, तौसीर भाई, बुधसेन कश्यप, सपन राय, नदीम हुसैन, राहुल कुमार, मनजीत, राजीव सक्सेना, रामचंद्र सक्सेना, नितेश. राजीव सक्सेना. अग्रवाल तथा मोहम्मद अनीस आदि उपस्थित रहे।
