गोमतपुरा गांव में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। गांव निवासी जसवंत अपनी 60 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर मां को इलाज के लिए इसी कथित डॉक्टर के पास दिखाने गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी जांच के एक बोतल चढ़ाई और कई दवाइयां देकर मरीज को घर भेज दिया। दवा देने के कुछ समय बाद वृद्धा की हालत बिगड़ने लगी और उनके पूरे शरीर पर पित्ती उभर आई, जिससे उनकी तबीयत बेहद नाजुक हो गई। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें तत्काल ऋषिकेश अस्पताल, रामपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दवा के रिएक्शन की आशंका जताई। इलाज के बाद जसवंत अपनी मां को घर ले आया है और अब वह प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित ने मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। देखे रामपुर से मुज्ज़मिल खान की खास रिपोर्ट
20251209182820941604210.mp4
20251209183125558441163.mp4
20251209183508220578560.mp4
2025120919003203588657.mp4
20251209192235476366364.mp4
