इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 – हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन किया, जो 8 से 12 दिसंबर 2025 तक होने वाले पांच दिन के एक इंटेंसिव और इंस्पायरिंग इनोवेशन मैराथन की शुरुआत है। इस साल का एडिशन खास महत्व रखता है क्योंकि यह IIT खड़गपुर की प्लैटिनम जुबली के साथ मेल खाता है, जो टेक्नोलॉजी, रिसर्च और राष्ट्र-निर्माण में एक्सीलेंस के पचहत्तर साल का जश्न मना रहा है।
उद्घाटन समारोह में कई जाने-माने मेहमान मौजूद थे। डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. कमल लोचन पानीग्रही और टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स जिमखाना के प्रेसिडेंट प्रो. जितेंद्र महाकुड ने कैंपस में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अपना विज़न शेयर किया। SIH 2025 की कन्वीनर प्रो. विद्या कोचट और को-कन्वीनर प्रो.आदित्य बंदोपाध्याय ने इस नेशनल इवेंट में स्टूडेंट्स और मेंटर्स का स्वागत किया।
इस सेरेमनी में चीफ गेस्ट कर्ण सत्यार्थी, IAS, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जमशेदपुर मौजूद थे, जिन्होंने पार्टिसिपेंट्स को क्रिएटिविटी और इंजीनियरिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. अर्पण पाल, चीफ साइंटिस्ट और TCS रिसर्च में रिसर्च हेड, और डॉ. रजत पाल ने इंडस्ट्री-एकेडेमिया कोलेबोरेशन के असर के बारे में बात की। AICTE नोडल सेंटर हेड श्री जोएल एंड्रयूज और श्री मानव चेतन, साथ ही IIT खड़गपुर के रजिस्ट्रार रिटायर्ड कैप्टन अमित जैन भी इस इवेंट में शामिल हुए।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल और ऑल-इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा 2017 में लॉन्च किया गया स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन प्लेटफॉर्म बन गया है। यह स्टूडेंट्स को सरकारी संस्थाओं, मिनिस्ट्री, इंडस्ट्री और NGOs द्वारा पेश की गई असल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है।
IIT खड़गपुर अपने प्लैटिनम जुबली साल की शुरुआत कर रहा है, ऐसे में SIH 2025 को होस्ट करना, टेक्नोलॉजी में तरक्की को आगे बढ़ाने और आने वाले कल के इनोवेटर्स को तैयार करने की इंस्टीट्यूट की विरासत को और मज़बूत करता है।
जिला इंचार्ज अजय चौधरी की रिपोर्ट।

