फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जौनपुर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब वे ससुराल से घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान 23 वर्षीय संदीप पटेल के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार दिन पहले ही हुई थी।सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी संदीप पटेल (23) अपने साथी नितिन विश्वकर्मा (20) के साथ कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना गांव स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।घटना की सूचना मिलने पर चौकी दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।संदीप पटेल की शादी बीते 4 दिसंबर को प्रतापगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना गांव की खुशबू के साथ हुई थी। शादी के महज चार दिन बाद ही यह हादसा हो गया। संदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
