भागवतदत्त स्मृति दिवस समारोह में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों को लैपटॉप व मेडल प्रदान कर किया सम्मानित
धूमधाम से मना शिक्षामनीषी व समाजविद पं. भागवतदत्त मिश्र का पन्द्रहवां स्मृति दिवस
स्मृति दिवस समारोह में मेधावी को लैपटाप प्रदान करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
स्मृति दिवस समारोह में मेधावी को सम्मानित करते सांसद प्रमोद तिवारी
समारोह को संबोधित करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी
स्मृति दिवस समारोह में दीप प्रज्ज्वलन करते राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। अझारा स्थित भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मे रविवार को जानेमाने शिक्षामनीषी व समाजविद पं0 भागवतदत्त मिश्र का पन्द्रहवां स्मृति दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रमों की ऊंचाईयों पर दिखा। भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पं0 नागेशदत्त पब्लिक स्कूल, मौलवी फरजन्द अली कॉलेज आफ लॉ, तारा देवी क्रिकेट एकेडमी एवं तारा देवी इंस्टीटयूट ऑफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी के स्मृति दिवस पर हुए संयुक्त वार्षिकोत्सव का समारोह का शुभारंभ राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भागवत समग्र विकास समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्र के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्व. पं. भागवतदत्त मिश्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्मृति दिवस समारोह को भव्यता प्रदान करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा संचालित मेधावी प्रोत्साहन के तहत सर्वश्रेष्ठ इण्टरमीडिएट की छात्र श्रेयांश गिरि तथा हाईस्कूल के छात्र शिवांश शुक्ला को लैपटाप प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने शैक्षिक संस्थानों के अन्य प्रतिभाशील मेधावियों को भी भागवत दत्त समग्र विकास समिति की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि शैक्षिक परिवेश के सुदृढ़ ढ़ांचे के जरिए आज देश की प्रतिभाएं वैश्विक पटल पर भारतीय सफलता का परचम लहरा रही हैं। उन्होने शिक्षामनीषी स्व0 पं0 भागवतदत्त मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होनें प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मापदण्ड के जरिए गुरूकुल की परम्पराओं को सुशोभित किया। उन्होने कहा कि भारत को दुनिया के ज्ञान गुरू बनने का गौरवशाली मुकाम दिलाने के लिए युवा शक्ति को प्रतिस्पर्धा के प्रति सतत प्रयास मजबूत बनाना चाहिए। उन्होनें कहा कि ऐसे में शिक्षाविदो पर राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण की पीढ़ी तैयार करने की अहम जिम्मेदारी है। प्रारम्भ में संस्थान की ओर से सीमा मिश्रा ने शिक्षण संस्थानों की प्रगति आख्या रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व आईएएस रमेशचंद्र मिश्र व समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। आभार प्रदर्शन केडी मिश्र ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र छात्राओं माही, नेहाली, शौर्य, दीपिका, श्लोक, नैंन्सी, दीपक, पीयूष, हर्ष, अवतांश आदि ने मनमोहक कौवाली, लोक नृत्य, भाव नृत्य, गजल, की प्रस्तुतियों से स्मृति दिवस समारोह का रंग चढ़ाया। छात्राओं की प्रस्तुतियों में देशभक्ति का भाव भी पारंपरिक गरिमा का आगाज लिये हुए दिखा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को देख अतिथि व अभिवावकों को मंत्रमुग्ध देखा गया। सामूहिक देशगान ने राष्ट्रीयता का उल्लास पेश किया। समारोह में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शिक्षा, लोक प्रशासन, सामाजिक एवं लेखन आदि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पूर्व आईएएस अरविन्द मिश्र, बीके बंसल, आधार बंसल आदि को भागवतदत्त मिश्र स्मृति सम्मान के तहत अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं आयोजन समिति द्वारा सांसद प्रमोद तिवारी को लोकसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए मोमेण्टो तथा शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन सह संयोजिका रीमा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप शुक्ल तथा छात्र मो0 जैद व छात्रा काव्या सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समारोह का संयोजन प्रबन्धक सुनीता मिश्रा, संरक्षक केडी मिश्र, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, डॉ. पूनम त्रिपाठी, ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुशीला ओझा, विशालमूर्ति मिश्र, विनय शुक्ल, डॉ. शिवमूर्ति शास्त्री, प्रधानाचार्या शोभा श्रीवास्तव, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रामलोचन त्रिपाठी, डा0 पुरूषोत्तम शुक्ल, सुनील शुक्ल, विकास मिश्र, पप्पू तिवारी, सुरेन्द्र सिंह ददन, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, बृजेश द्विवेदी, छोटे लाल सरोज, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दीपू मिश्र आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
