नहर पर बिजली का पोल रखकर निकलने को मजबूर ग्रामीण, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ पुलिया निर्माण
फास्ट न्यूज इंडिया आगरा । थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के ग्राम रजौरा के उपगांव जोर के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। गांव को जाने वाला करीब 700 मीटर का मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण ग्रामीणों को नहर पार करने के लिए बिजली का पोल रखकर गुजरना पड़ रहा है। यह अस्थायी व्यवस्था न केवल असुविधाजनक है, बल्कि ग्रामीणों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बनी हुई है।
ग्रामीण रामनिवास ने बताया कि खेतों की रखवाली के लिए ग्रामीणों को रात में भी इसी पोल पर चलकर नहर पार करनी पड़ती है। वर्तमान में नहर में पानी चल रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य विभागों में कई बार लिखित शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है। लगभग एक वर्ष से लगातार शिकायत करने के बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रिपोट - मोहित गुप्ता 151022222
