मध्य प्रदेश ग्वालियर। फास्ट इंडिया की टीम आज ऐसे शख्स से मिली, जो रात–दिन लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। जनता उन्हें प्यार से “सेवाराम” कहकर बुलाती है। जिस जगह वह रहते हैं, उसे पहले रमटापुरा कहा जाता था, लेकिन लोगों की मान्यता है कि उनकी सेवा भावना के कारण अब वह क्षेत्र सेवा नगर के नाम से पहचाना जाने लगा है।
इसी सेवा भावना का परिणाम है कि आज उन्हें ईश्वर की कृपा एवं समाज के विश्वास से मध्य प्रदेश कोली समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। इस अवसर पर महेश उमरिया ने शपथ लेते हुए कहा—
“मैं अपने पद की गरिमा को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। लोगों की सेवा करता आया हूँ और जीवनभर समाज की सेवा करता रहूँगा।”
महेश उमरिया के बारे में लोगों का कहना है कि उनके अंदर सेवा की भावना कूट–कूट कर भरी हुई है। वे रात हो या दिन—हर समय ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
फास्ट इंडिया के माध्यम से उनसे जनता के लिए संदेश भी दिया गया—
“ग्वालियर की जनता ऐसे ही सच्चे सेवकों को पहचानें। समाज में जो लोग आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं, उनके हाथ में ताकत देना भी जनता की ही ज़िम्मेदारी है।”
महेश उमरिया ने कहा कि उनका जन्म ही लोगों की सेवा करने के लिए हुआ है और वह यह कार्य निरंतर करते रहेंगे।
फास्ट इंडिया की टीम अब समाज के ऐसे ही अच्छे और प्रेरणादायक लोगों से मिलेगी और उन्हें आप तक पहुंचाएगी। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
2025120122475474466378.mp4
