यूपी गाजीपुर । जहां विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज दिन सोमवार को सिंह लाइफ केयर , नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल गाज़ीपुर की तरफ से एड्स जनजागरूकता रैली निकाली गई । इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर डा० अनुपमा सिंह जी ने रैली को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इस रैली को हॉस्पिटल से जमानिया तिराहा होते हुए , रौजा तिराहा , आलम पट्टी चौराहा , बक्सूपुर चौराहा होते हुए , सिंह हॉस्पिटल गाज़ीपुर पर पहुंच कर समाप्त हुआ । तत्पश्चात इस कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिंह , (प्रबंधक) धर्मेन्द्र सिंह , प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, एडमिन , सभी टीचिंग , नॉन टीचिंग स्टॉफ एवं अन्य कॉलेज सहित अस्पताल के स्टॉफ मौजूद रहे । इस कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिंह जी ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लोगो से बात करते हुए , एड्स दिवस की महत्व के बारे में जागरूकता और एड्स से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और सभी को जागरूक रहने, और लोगो को जागरूक करने का अनुरोध किया । इस कार्यक्रम में संस्था के सहयोग पर पुलिस और यातायात पुलिस का भी सराहनीय सहयोग रहा । जबकि सुरक्षा कर्मियों ने रैली के दौरान शुरू से अंत तक रैली के साथ साथ चलकर यातायात व्यवस्था को बिना बाधित किए रैली को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में मदद किया । देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - डॉ राजेश सिंह (डायरेक्टर) सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल , नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्कूल गाज़ीपुर ।

20251201211338161163328.mp4
20251201211344811467035.mp4
20251201211415623877808.mp4
