बिहार के गया ज़िले में टेकारी के पवन साव जब मऊ पहुँचे, तो उनका स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया गया। खास बातचीत में पवन साव ने बताया कि उन्होंने केवल फूलों से शादी की—जो इतिहास में पहली बार देखने को मिली एक अनोखी और आकर्षक रस्म थी।
इस अनोखी शादी में सौ से अधिक लोगों ने शामिल होकर समारोह का आनंद लिया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 11 के रणजीत, अनिरुद्ध शर्मा, मीडिया से अजय जी, विकास जी, छोटू जी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
इस पूरी घटना की विशेष कवरेज टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह द्वारा की गई।

20251201173224968713210.mp4
20251201173419140132416.mp4