पिछोर। 6 दिसंबर को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर इंदरगढ़ (जिला दतिया) में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नगीना के सांसद एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस अवसर पर शिवपुरी जिला भीम आर्मी प्रभारी जसरथ आजाद ने मध्यप्रदेश की समस्त जनता, विशेषकर शिवपुरी जिला एवं पिछोर क्षेत्र के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के संकल्प को पुनः दृढ़ करने का अवसर है। चंद्रशेखर आज़ाद की मौजूदगी से युवाओं और समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा।
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के शामिल होने की संभावना है। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोट

जिला भीम आर्मी प्रभारी जसरथ आजाद