टेकारी दुर्गा स्थान का मशहूर तिल कूट जो पूरे इलाके साथ प्रदेश मे भी इस दुकान का तील के लिए मशहूर है । यहां से एक माह पूर्व तिलकुट के लिए बुक किया जाता रहाहै । तिलकुट के अनेकों दुकान है पर इस दुकान की अलग पहचान है । एक और इस दुकान की विशेषता है जब मोदी जी कड़क का निर्णय लेने के लिए विख्यात हुए तो विनय टी कॉर्नर मे कड़क चाय के लिए भी टेकारी मे जाने जाते है कहते है इनकी चाय की प्रशंसा पूरे इलाके मे होती है । कहते है कि इतनी कड़क की चाय कौन लोग पीते है तो विनय तिलकुट ने मीडिया के जरिए कहा मोदी है तब सब मुमकिन हो रहा है ।
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट

