प्रज्ञा प्रवाह – युवा आयाम द्वारा अध्ययन मंडल का शुभारंभ
प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम द्वारा सिद्ध पीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में “रानी लक्ष्मीबाई अध्ययन मंडल” का शुभारंभ किया गया।
इस अध्ययन मंडल का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र चेतना जागृत करना, पुस्तकों के अध्ययन के प्रति रुचि विकसित करना तथा राष्ट्रहित के मुद्दों पर सकारात्मक दृष्टिकोण तैयार करना है।
पुस्तकों पर परिचर्चा करके अपने मध्य से युवा वक्ताओं को तैयार करके उनके राष्ट्र हित के लिए प्रेरित कर और कैसे पुस्तकों को पढ़ा जाए और कैसे उनके वृतांत तैयार किए जाए इसको लेकर युवाओं को दिशानिर्देश भी दिए गए,आज के इस कार्यक्रम के अलग अलग कॉलेज के छात्र उपस्थिति थे।
अध्ययन मंडल के माध्यम से युवाओं को इतिहास, राष्ट्रवाद, नेतृत्व, कर्तव्य, और समाज निर्माण से संबंधित विषयों पर नियमित रूप से अध्ययन एवं चर्चा करने का अवसर मिलेगा।
इस पहल से युवा पीढ़ी में पठन-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और उनमें राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम में आलेख शर्मा, वैभव शुक्ला, पुष्पेंद्र गुर्जर, संजना शर्मा, खुशबू, प्रगति, संकल्प, हार्दिक, यजुर्वा, अंश, दीपांशी, काजल, कशिश, शालिनी आदि उपस्थिति रहे।
