यूपी जौनपुर। जौनपुर जनपद के दिलशादपुर, थाना तेजीबाज़ार क्षेत्र के निवासी ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय गुल्लू ने अपने चाचा पर अवैध कब्जे और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद
प्रार्थी ओमप्रकाश के अनुसार, उनकी पैतृक भूमिधर आराजी संख्या 251, रकबा 0.2870 हेक्टेयर है, जिसमें उनका 1/6 हिस्सा आता है।
ओमप्रकाश का कहना है कि उनके चाचा संकटा सोनी पुत्र रामलखन ने उनके हिस्से की जमीन और मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है।
धमकी देने का आरोप
ओमप्रकाश का आरोप है कि जब उन्होंने अपने हिस्से की जमीन और मकान खाली करने के लिए कहा तो—
प्रार्थी का यह भी दावा है कि विपक्षी के पास लाइसेंसी बंदूक है, जिसे निकालकर धमकाया जाता है।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
मामला फिलहाल विवाद के रूप में पुलिस के संज्ञान में है। देखे जौनपुर से नरेन्द्र शर्मा की रिपोट
2025113015585461774510.mp4
20251130155941899782377.mp4
20251130160027165876176.mp4
