यूपी हरदोई सदर, सिनेमा चौराहा स्थित आर आर इंटर कॉलेज में चल रहे राकेश बिक्रम सिंह मेमोरियल जिला स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ।
शुभारंभ और उद्घाटन
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा, टूर्नामेंट कमेटी के प्रमोद कुमार पामू और टूर्नामेंट संचालक कीर्ती सिंह (प्रबंधक आर आर इंटर कॉलेज) उपस्थित रहे।
उन्होंने राकेश बिक्रम सिंह के सामने दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
फाइनल मैच का रोमांच
फाइनल मुकाबला बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल हरदोई और प्रो एकेडमी हरदोई के बीच खेला गया।
-
अतुल कुमार मिश्रा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।
-
टॉस जीतकर बाल विद्या भवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 137 रन का लक्ष्य बनाया।
-
जवाब में प्रो एकेडमी हरदोई की टीम 84 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने 53 रन से सीरीज अपने नाम की।
पुरस्कार वितरण और हर्षोल्लास
कमेटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार और सचिव कीर्ती सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया।
दर्शक उत्साह और खुशी से भरे हुए थे और मौके पर खूब जश्न मनाया गया। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की रिपोट
20251130121622259617847.mp4
