फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जमीन हड़पने का खेल जारी
पीड़ित पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज, पीड़ित को हाईकोर्ट से मिली राहत
प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर (तहसील सदर) में एक गंभीर भूमि विवाद सामने आया है। जमीन मालिक ब्रह्मानंद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी खरीदी और रजिस्टर्ड जमीन पर कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया है और अब वहां निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस वार्ता कर उन्होंने मामले का विस्तृत विवरण साझा किया।
पत्रकारों से बातचीत में ब्रह्मानंद मिश्रा ने बताया कि संबंधित भूमि उनकी विधिवत रजिस्ट्री की हुई संपत्ति है और उस पर उनका वैध कब्जा भी था। लेकिन एक महिला द्वारा रजिस्ट्री दिखाकर उनकी बाउंड्री तोड़ दी गई और जमीन पर कब्जा कर लिया गया। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश भी जारी किए थे।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि जांच शुरू होने से पहले ही विरोधी पक्ष ने उनके विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया, ताकि वह कानूनी लड़ाई न लड़ सकें। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में प्रोटेक्शन याचिका दायर की, जिस पर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाकर उन्हें राहत प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि भूमाफिया और कुछ प्रभावशाली लोग महिलाओं तथा हरिजन वर्ग के नाम पर ऐसे फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर जमीन कब्जाने का खेल खेल रहे हैं। मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनकी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए, फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उन्हें उनकी भूमि वापस दिलाई जाए। देखे यूपी सेंट्रल से मनोज सिंह की रिपोट
2025112908052748230014.mp4
20251129080548878270770.mp4
20251129080605726753241.mp4
