वाराणसी । जॉर्जिया हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत बिगड़ी परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 18 नवम्बर से कचिवा चौकाघाट निवासिनी संध्या विश्वकर्मा पत्नी राजेश विश्वकर्मा को चेस्ट की शिकायत पर पहाड़ियां स्थित जॉर्जिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ दिनों तक आईसीयू में रहने के मरीज को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन मरीज को स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा था जिस वजह से आज हम लोग कबीर नगर स्थित डॉक्टर सांवरिया के पास मरीज की रिपोर्ट लेकर दिखाने आए और डॉक्टर सांवरिया द्वारा कहने पर हम लोगों ने तत्काल जॉर्जिया हॉस्पिटल में फोन कर मरीज को किसी भी प्रकार कि दवा और इंजेक्शन देने से मना किया गया लेकिन जॉर्जिया हॉस्पिटल के चेस्ट विभाग के डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एवं डॉ संदीप भारद्वाज द्वारा मरीज को पॉलीमोक्सीन पांच लाख एमजी का इंजेक्शन लगाया गया इसके तुरंत बाद महिला की हालत नाजुक हो गई और उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है । वहीं महिला के पति राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा मना करने के बावजूद डॉक्टर ने मेरी पत्नी को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके परिणाम स्वरूप उसकी हालत नाजुक हो गई । इसकी सूचना परिजनों द्वारा 112 पर दिया गया सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने मरीज के परिजनों को शांत कराया और अस्पताल प्रशासन से घटना के बाबत जानकारी ली । सूचना पर पहुंचे अस्पताल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मरीज के परिजनों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है । देखे वाराणसी से रविद्र गुप्ता की रिपोट 151009219
20251128194210446118158.mp4
20251128194226438515712.mp4
2025112819430758737483.mp4
20251128194327033450142.mp4
20251128194754995261257.mp4
