फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टीम द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के विकास खण्ड- कालाकांकर की झोकवारा पेयजल योजना का निरीक्षण एवं पूर्व में कराये गये कार्यों की जांच वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार एस0डब्ल्यू0एस0एम0, सहायक अभियन्ता, एस0डब्ल्यू0एस0एम0, लखनऊ द्वारा की गयी। निरीक्षण के दौरान ग्राम झोकवारा, नई बस्ती, अपरबल का पुरवा, पूरे कोहरान, पूरे पसियान इत्यादित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकतम ग्रामवासी पेयजल हेतु पेयजल योजना पर ही निर्भर है। टीम द्वारा जल निगम (ग्रामीण)/ फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि ग्रामवासियों को पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से प्रदान करना सुनिश्चित कराये एवं किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारित कराये। निरीक्षण के दौरान विपिन कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता, सुरजीत मिश्रा जूनियर इंजीनियर, फर्म के प्रतिनिधि आलोक दूबे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
