वाराणसी। नगर आयुक्त हिमांश नागपाल के द्वारा आज चौकाघाट क्षेत्र में आबकारी कार्यालय के पास स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन बनाये जाने के सम्बन्ध में भूमि का निरीक्षण किया गया। आबकारी कार्यालय चौकाघाट के पास नजूल की भूमि का अवलोकन कर परीक्षण कराये जाने हेतु सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव उपस्थित थे। रविन्द्र गुप्ता 151009219
