डोर टू डोर हो रहे कूड़े के उठान का किया मौके पर सत्यापन
क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक व जलकल के अवर अभियन्ता से कार्य में लापरवाही बरतने पर मांगा स्पष्टीकरण
वाराणसी । नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा आज सुबह वरूणापार जोन अन्तर्गत पहड़िया, पाण्डेयपुर, खजुरी क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण में इन क्षेत्रों में हो रहे डोर टू डोर कूड़ा उठान, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, नाला सफाई तथा चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे एस0आई0आर0 आदि कार्य का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने इन क्षेत्रों में वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा डोर टू डोर कूड़े के उठान के बारे में नागरिकों से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें पाया गया कि इन क्षेत्रों में कूड़े का उठान किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में लगाये गये ट्वीन बिन को हटा कर काम्पैक्टर्स के माध्यम से कूड़े का उठान किया जाय। क्षेत्र में उपयुक्त सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक सुजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा कार्य में लापरवाही पर जलकल के अवर अभियन्ता आशुतोष यादव से स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण में क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की जाय, कहीं सड़कों पर कूड़ा दिखायी न दे। नगर निगम, वाराणसी द्वारा की जा रही एस0आई0आर0 के कार्यो का निरीक्षण किया गया, लगाये गये नगर निगम के कर्मियों से प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हे निर्देशित किया गया कि समय से पूर्व ठीक ढंग से एस0आई0आर0 के कार्यो को पूर्ण करायें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। निरीक्षण के समय नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी एवं वाराणसी वेस्ट सोल्युशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी उपस्थित थे। रविन्द्र गुप्ता 151009219
