फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 30 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि विवाह कार्यक्रम में दिनांक 30.11.2025 को 360 जोड़ें एवं दिनांक 04.12.2025 को 362 जोडो़ का विवाह होना प्रस्तावित है। सीडीओ ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामित नोडल/सेक्टर अधिकारियों को अलग-अलग दिये गये दायित्वों यथा-साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय, पानी, यातायात, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में सौंपे कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया, जिससे निर्धारित तिथि को जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हो सके। सीडीओ ने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपे गये है उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात निरीक्षक), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
