वाराणसी । पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा वांछित अपराधी/गैर जमानती अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय एसीजे (जेडी) -7 वाराणसी महोदय से प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र मु0नं0 77585/2024 धारा 138 एन आई एक्ट तथा मु0नं0 77588/2024 धारा 138 एन आई एक्ट संगम एण्ड कम्पनी व मालती ट्रेडर्स बनाम किशन सोनकर ता० पेशी 12.12.2025 से सम्बन्धित जारी गैर जमानतीय अधिपत्र के वारण्टी अभि० किशन सोनकर पुत्र लालजी निवासी म०नं० सी० 27/231 जगतगंज थाना चेतगंज कमि० वाराणसी को दिनांक 26.11.2025 को वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टी को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु थाना चेतगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। रविन्द्र गुप्ता 151009219
