क्लब पूरे जाडे भर चलाएगा कंबल वितरण अभियान:-रोशनलाल उमरवैश्य
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ की एक बैठक चिलबिला कार्यालय पर क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारीयों ने निर्णय लिया की ठंड की शुरुआत हो गई है। गत वर्षो की भांति इस जाड़े में भी गरीब-असहयों को कंबल वितरण किया जाएगा तथा भीषण जाड़े से बेजुबान जानवरों को भी बोरे के कोट बनवाकर पशुओं को पहनाकर भीषण ठंड से बचाने की कोशिश की जाएगी। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति क्लब का कंबल वितरण अभियान चलाया जाएगा। रात्रि में भ्रमड़ कर क्लब के पदाधिकारी कंबल का वितरण कर गरीब-असहायों को ठंड से बचाने की कोशिश की जाएगी। क्लब पूरे जाड़े भर यह अभियान चलाकर बेजुबान जानवरों को बोरे के कोट पहनाकर पशुओं को भीषण ठंड से बचाने का अभियान सभी दानदाताओं के सहयोग से चलाएगा। क्लब सभी दानदाताओं से अपील भी करता है कि इस अभियान में अपना सहयोग देने की कृपा करें। बैठक में सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अंशुमान सिंह, आदर्श कुमार, डॉ0 दयाराम मौर्य, आनंद मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, संजय कनौजिया, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, ज्योति, मेघा आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
