नुक्कड़ नाटक प्रभावी और रचनात्मक माध्यम है जो सीधे जनता से जुड़ता है, प्रो विधु द्विवेदी
वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में "मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5) का आयोजन आज अपरान्ह 2:00 बजे केन्द्रीय कार्यालय के समक्ष "रैली, नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम " मिशन शक्ति के अंतर्गत माननीय कुलपति बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो विधु द्विवेदी ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नारी के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया।जैसा कि हम जानते हैं नुक्कड़ नाटक का महत्व समाज में जागरूकता फैलाने, लोगों को सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर सोचने पर मजबूर करने और सकारात्मक बदलाव लाने में है। यह एक प्रभावी और रचनात्मक माध्यम है जो सीधे जनता से जुड़ता है, जिससे कम समय में बड़े दर्शक वर्ग तक संदेश पहुँचता है। महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, और समाज में उनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम है। ये नाटक घरेलू हिंसा, भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या और दहेज जैसी समस्याओं को उठाते हैं, और दर्शकों को महिलाओं की आवाज़ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं चीफ प्रॉक्टर प्रो जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज की नुक्कड़ नाटक का मुख्य स्लोगन "हिंसा नहीं सम्मान चाहिए, नारी को अधिकार चाहिए” था इसके अंतर्गत छात्रों ने महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा शिक्षा पर रोक भेदभाव तथा असमानता जैसे ज्वलंत मुद्दों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बखूबी पेश किया तथा समाज में यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम जितने अधिक अवसर बहन-बेटियों को देंगे, सुविधाएँ देंगे तो वे समाज को कई गुना लौटाकर देंगी। साहित्य संस्कृति संकायाध्यक्ष प्रो दिनेश कुमार गर्ग ने कहा कि महिला शक्ति से देश नई ऊँचाई तक पहुँच सकता है नोडल अधिकारी प्रो विद्या कुमारी चंद्रा ने स्वागत और अभिनन्दन करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। समय के साथ शिक्षा, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में उनकी भूमिका बढ़ रही है। महिलाओं की भूमिका न केवल परिवार और समाज के विकास में अग्रणी रहे, अपितु विकसित भारत अभियान में भी उनकी सहभागिता हो इस कार्यक्रम में आधुनिक भाषा में भाषा विज्ञान विभाग के समस्त अध्यापकों के साथ-साथ मुख्य रूप से प्रोफेसर जितेंद्र शाही चीफ प्रॉक्टर , प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग जी, पुराण इतिहास विभाग , प्रो अमित कुमार शुक्ल एवं शशीन्द्र मिश्र एवं मिशन शक्ति की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विद्या चंद्रा विभागाध्यक्ष आधुनिक भाषा एवं भाषाविज्ञान विभाग तथा अन्य अध्यापक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रविन्द्र गुप्ता 151009219
