फास्ट न्यूज़ इंडिया आलीराजपुर में ब्राह्मण समाजजनों ने आईएएस संतोष वर्मा द्वारा अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मंजू राठी को ज्ञापन सौंपा।
“संतोष वर्मा की टिप्पणी अमर्यादित और समाज को भड़काने वाली”—ज्ञापन में आरोप
ज्ञापन में कहा गया कि आईएएस संतोष वर्मा का वक्तव्य ब्राह्मण समाज की मर्यादा, संस्कृति और परंपराओं पर सीधा प्रहार है। इस टिप्पणी से पूरे समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं और गहरा रोष व्याप्त है। समाज के वरिष्ठ पंडित योगेश्वर शास्त्री ने कहा— ब्राह्मण समाज सदैव शांति, सद्भाव, संस्कार और राष्ट्रहित के कार्यों के लिए जाना जाता है। किसी भी समुदाय के प्रति ऐसी टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द को चोट पहुँचाती है बल्कि समाज को संघर्ष की ओर धकेलती है।
ज्ञापन में ब्राह्मण समाज की प्रमुख माँगें
-
आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।
-
जांच के लिए विशेष समिति गठित की जाए।
-
टिप्पणी के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
-
ब्राह्मण समाज से लिखित व मौखिक सार्वजनिक क्षमा-याचना करवाई जाए।
7 दिन में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में व्यापक विरोध आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित
अशोक ओझा (जिला अध्यक्ष), राजेश जोशी (समाज अध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पंचोली, अजय शर्मा, आशुतोष दुबे, दीपक दीक्षित, प्रदीप ओझा, अमित जोशी, पवन दीक्षित, सेलू ओझा, प्रशांत मेहता, राजू उपाध्याय, राजू शर्मा, अप्पू पंडित, ब्रजेश जोशी, रवि मेहता
महिला मंडल की सुनीता मेहता (अध्यक्ष), पूर्णिमा व्यास, प्रतिभा पंचोली, गरिमा दुबे, मीना ओझा, अर्चना उपाध्याय सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पायल बघेल 151172231
