प्रशासन की सख्ती: नोटिस अवधि समाप्त, अवैध निर्माण स्वयं हटा रहे अतिक्रमणकारी; विद्युत कनेक्शन कटे
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गूलरभोज। जिलाधिकारी महोदय के कड़े निर्देशों के अनुपालन में, सिंचाई विभाग की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान ठंडा नाला, गूलरभोज क्षेत्र में तेजी से जारी है। जिन चिन्हित अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, उनकी अवधि समाप्त होने के उपरांत आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सिंचाई विभाग ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में क्षेत्र में मुनादी कराई, जिसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने सभी अवैध विद्युत कनेक्शनों को तत्परता से काट दिया। प्रशासन की इस सख्ती को देखते हुए, अधिकांश चिन्हित अतिक्रमणकारी अब अपने घरों और अवैध निर्माणों को स्वयं हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्वक कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में घरों से आज ही लोगों ने अपना सारा सामान हटा लिया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी संपत्ति को मुक्त कराना और भविष्य में अवैध कब्जों पर रोक लगाना है।
अगले चरण में हरिपुरा जलाशय की बारी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण विरोधी यह मुहिम यहीं नहीं रुकेगी। अगले चरण में, 29 नवंबर को हरिपुरा जलाशय की भूमि से चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की विशाल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज की कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और जल संस्थान की टीमें मौजूद रहीं, जिन्होंने पूरे ऑपरेशन को कुशलता और शांति के साथ संपन्न कराया। प्रशासन की इस ठोस कार्रवाई से सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है, और यह संदेश गया है कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शाहनूर अली 151045804


