EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पिछोर नगर में यूरिया वितरण में अव्यवस्था: कई किसानों के टोकन नहीं आ रहे, भारी परेशानी का सामना
Link
  • 151173825 - RAJU JATAV 200 4000
    27 Nov 2025 12:33 PM



 मध्य प्रदेश पिछोर। नगर के यूरिया खाद गोदाम पर इन दिनों खाद वितरण ऑनलाइन टोकन सिस्टम के आधार पर किया जा रहा है, लेकिन यह व्यवस्था किसानों के लिए परेशानी का सबब बनती दिखाई दे रही है। अनेक किसानों के टोकन समय पर जनरेट नहीं हो रहे हैं, जबकि कुछ किसानों को आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं।

टोकन न आने से किसान बेहद चिंतित और परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें फसल के लिए तत्काल यूरिया की आवश्यकता है, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद भी ऑनलाइन टोकन उनके मोबाइल पर नहीं आ रहा। ऐसे में वे खाद प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि स्थिति खराब होने के बावजूद कोई भी बड़ा अधिकारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है, और न ही गोदाम से कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है।

सरकार ने टोकन आधारित ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है, जिसका एक फायदा यह है कि किसानों को रातभर लाइन में नहीं लगना पड़ रहा। लेकिन दूसरी ओर टोकन समय पर न आने से उन्हें खाद नहीं मिल पा रही, जिसके चलते असंतोष बढ़ता जा रहा है।

किसानों का सवाल है कि—
“अगर टोकन ही नहीं आएगा, तो हम खाद कहाँ से लें? और हमारी समस्या का समाधान किस अधिकारी के पास है?”

किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि या तो ऑनलाइन टोकन सिस्टम को दुरुस्त किया जाए या फिर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर खाद सभी पात्र किसानों को समय पर उपलब्ध कराई जाए। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोट  151173825

20251127122500218650804.mp4

20251127122604509776104.mp4

20251127122817508340158.mp4

2025112712323367212250.mp4



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail