हरदोई: आर.आर. इंटर कॉलेज मैदान पर श्री राकेश विक्रम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट जारी, रोमांचक मुकाबले ने बढ़ाया उत्साह
हरदोई सदर शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिनेमा चौराहा के पास आर.आर. इंटर कॉलेज मैदान पर श्री राकेश विक्रम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे बाल विद्या भवन स्कूल द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।
आज के मैच में महर्षि विद्या मंदिर और गुरु राम राय की टीमों के बीच रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों में मैच को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
वहीं, कल हुए मुकाबले में आर.आर. क्रिकेट टीम विजयी रही, जिसके बाद खिलाड़ियों और समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।
इसी दौरान आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के.पी. सिंह मैदान पर पहुंचे और अपने कॉलेज की विजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
मौके पर डॉ. अरुण कुमार, अवधेश रमन, निखिल तथा उज्जवल त्रिपाठी सहित कई लोग उपस्थित रहे। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की रिपोर्ट
20251127121420994214653.mp4
