EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

'संविधान खतरे में': पूर्व विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई ने पंजाब सरकार को घेरा, 2027 में कांग्रेस की वापसी का किया दावा
Link
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 200 12367
    27 Nov 2025 10:52 AM



संविधान पर बड़ा बयान—प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरमी तेज

पंजाब बठिंडा। संविधान दिवस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक माहौल तब और गरमा गया जब भुच्चो मंडी के कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई ने मंच से तीखे तेवर दिखाते हुए न केवल संविधान की कमजोर होती भावना पर चिंता जताई, बल्कि पंजाब सरकार पर भी सीधे सवाल दाग दिए। कांग्रेस टीम के साथ हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटभाई ने कहा कि आज का समय संविधान की रक्षा का है, क्योंकि मौजूदा सिस्टम उन मूल अधिकारों और बराबरी के सिद्धांतों को कमजोर कर रहा है जो देश की नींव हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की नीतियों को जनता के हितों के विपरीत बताते हुए कहा कि प्रदेश विकास, रोज़गार और किसान हितों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पिछड़ रहा है, जबकि सरकार सिर्फ दिखावटी कार्यक्रमों में उलझी हुई है।

 

कोटभाई ने आगे 2027 के विधानसभा चुनावों का भी ज़िक्र किया और दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस दोबारा मजबूत वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि 2027 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि जनता ने अपने अनुभवों से बहुत कुछ समझ लिया है और अब वह एक स्थिर, जवाबदेह और लोगों के हित में काम करने वाली सरकार चाहती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संविधान की भावना, जनता के अधिकार और कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव और हर घर तक पहुँचाएं, ताकि लोकतांत्रिक आवाज़ और मजबूत होकर लौट सके। कोटभाई के इन बयानों से राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है और चर्चा का केंद्र न सिर्फ संविधान बल्कि आने वाले राजनीतिक समीकरण भी बन गए हैं। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597 

20251127104831941683024.mp4



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail