हरदोई सदर कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने पुसेंडा (बिलग्राम) निवासी कार्यकर्ता बिनय कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना देते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुसेंडा की पुलिया (पुलिया संख्या 195/3) कई बार शिकायत के बावजूद अब तक ठीक नहीं कराई गई है।
किसान नेताओं ने बताया कि यह पुलिया आवागमन का मुख्य मार्ग है, जहाँ से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं। पुलिया टूट जाने से स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी मौके पर जाकर केवल खानापूर्ति करके लौट आते हैं और समस्या का समाधान नहीं होता। शासन-प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण नाराज़ हैं।
बिनय कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो भारतीय किसान यूनियन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी और किसान सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की रिपोर्ट
2025112621124951638211.mp4
