यूपी प्रतापगढ़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड स्थित एक घर में महिला के मृत अवस्था में पाए जाने की सूचना पीआरवी द्वारा प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य उच्चाधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। मृतका की पहचान मंजू शर्मा पत्नी संतोष विश्वकर्मा, निवासी स्टेशन रोड, उम्र लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में मृतका के पुत्र द्वारा यह बताया गया कि माता-पिता के बीच प्रायः विवाद होता रहता था तथा घटना के बाद से मृतका का पति घर से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है।मृतका के परिजनों (माता-पिता) की तहरीर के आधार पर संतोष विश्वकर्मा के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर गहनता से जाँच जारी है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट
बाइट, शैलेन्द्र लाल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

2025112621125364262640.mp4
20251126211303492273547.mp4
20251126211312404432675.mp4
20251126211325010707055.mp4
20251126211330151542362.mp4
20251126211338767420275.mp4