लालगंज इलाके की रहने वाली थी मृतका, उदयपुर के खानीपुर में हुई थी शादी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। विवाहिता की इलाज के दौरान मौत होने पर पति समेत पांच आरोपियो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। लालगंज कोतवाली के गौखाड़ी निवासी उर्मिला देवी पत्नी हरकेश ने उदयपुर थाने पर दी गयी तहरीर मे कहा है कि उसकी बेटी मीनाक्षी का विवाह छः माह पहले उदयपुर थाना के खानीपुर गांव में संदीप के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी नही होने पर ससुरालीजन उसे मारने पीटने और प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता के पति संदीप ने बीती इक्कीस नवंबर को फोन पर मायके वालों को बताया कि मीनाक्षी की तबीयत बहुत खराब है और वह सांगीपुर सीएचसी में भर्ती है। अस्पताल में हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज इलाज के लिए ले जाया गया। वहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। पीड़िता की तहरीर पर पति संदीप समेत सास धनपती, देवर कुलदीप व सुमित, ससुर दूधनाथ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उदयपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज किया गया है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
