वाराणसी । डॉक्टर घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उन्मुख कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से आज बी सी ए विभाग, डॉक्टर घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वाराणसी हिंडसोल प्राइवेट लिमिटेड एवं स्वारंभ (मेघा) के संयुक्त तत्वाधान में “फूलस्टैक वेब डेवलेपमेंट” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीनियर प्रोग्राम मैनेजर जयंत सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह, प्रशासक श्री संजीव सिंह, नीरज सिंह, प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में तकनीकी के साथ-साथ आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस आधारित एप्लिकेशन विकास में रुचि रखने वाले युवाओं की माँग तेज़ी से बढ़ेगी। महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर फूलस्टैक वेब डेवलेपमेंट कार्यशाला निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। नीरज सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से वर्तमान परिस्थिति में वेबसाइट की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। आज प्रथम दिवस के कार्यशाला में डॉक्टर आलोक यादव, हिंडसोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उद्योग में वेब डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट हैंडलिंग करना, प्रोजेक्ट का सेटअप तैयार करना तथा इससे संबंधित बेसिक टूल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों में इस कार्यशाला को लेकर उत्साह देखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता आलोक कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार पटेल, सुशील कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, डॉक्टर प्रवीण कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे। रविन्द्र गुप्ता 151009219
