EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सीटीओ वाराणसी मे पेंशन अदालत' एवं 'जीवन प्रमाण पत्र शिविर' का आयोजन
Link
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 200 4000
    26 Nov 2025 18:15 PM



वाराणसी । प्रधानमंत्री के संकल्प प्रशासन आपके द्वार के तहत कार्यालय नियंत्रक संचारलेखा, उत्तर प्रदेश (पूर्व) के उप कार्यालय, सीटीओ, कैन्ट वाराणसी के प्रांगण में कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, के राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0' के तहत एक 'पेंशन अदालत' एवं 'जीवन प्रमाण पत्र शिविर' का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मनीष कुमार गुप्ता, नियंत्रक संचारलेखा, उत्तर प्रदेश पूर्व, विकास खंड, गोमती नगर, लखनऊ द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया एवं संविधान दिवस होने के नाते सभी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का उच्चारण किया एवं उसके अनुपालन एवं संरक्षण की शपथ ली। नियंत्रक ने सभी अतिथियों को सम्प्रति भारतीय संविधान की प्रतियाँ समर्पित कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में नियंत्रक महोदय ने अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनधारकों को उनके द्वारा की गयी राष्ट्रसेवा को दृष्टिगत रखते हुए उनका माल्यार्पण से स्वागत एवं सम्मानित किया गया।इस शिविर में दूरसंचार पेंशनभोगियों हेतु 'निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर' का आयोजन ए एस जी अस्पताल, शिवपुरवा वाराणसी के सहयोग से किया गया, जिसमे कुछ प्रमुख स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ वृद्धावस्था में निरोगी रहने के उपायों पर चर्चा की गई। पेंशनरों की 'वित्तीय साक्षरता हेतु 'पंजाब नैशनल बैंक' एवं 'भारतीय डाक विभाग, वाराणसी' के सहयोग से एक जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमे उन्हें डिजिटल माध्यम से किये गये वित्तीय लेनदेन में बरती जाने वाली सावधानियों एवं साइबर सुरक्षा से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर नियंत्रक मनीष कुमार गुप्ता ने सभी को एक-एक पेड़ प्रदान करते हुए "एक पेड़ मर्मों के नाम कार्यक्रम की महत्ता पर जोर दिया एवं इन पेड़ों को प्रकृति माँ को समर्पित करते हुए अपने वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का आह्वान किया।

इसी क्रम में नियंत्रक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि पेंशनभोगिओं की सेवा नारायण सेवा के बराबर है, हमें अपने राष्ट्रसेवकों की प्राथमिकता के आधार पर हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने संपन्न प्लेटफार्म की सफलता के बारे में भी जानकारी दी एवं भविष्य में पूरे प्रदेश में इस तरह के शिविरों के आयोजन पर भी बल दिया। पेंशन अदालत के दौरान दूरसंचार पेंशनभोगियों के लंबित प्रकरणों का तत्काल निष्पादन किया गया तथा सौ से अधिक पेंशनभोगियों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए। इस आयोजन में पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारयों पी एम अंसारीश,याद अली, आर के सिन्हा, अनिल राय एवं एम डी राम का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय के वरिष्ठ लेखाधिकारियों श्री शांतनु ,आशीष घोष, सहायक लेखाधिकारी सुमन कुमार गोविन्द मिश्र वरिष्ठ लेखाकार आर के यादव अभय कुमार सिंह, विकास कुमार, रूपक सिंह का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। अंत में विश्वनाथ, वरिष्ठ लेखाधिकारी ने सभी पेंशन भोगियों, आगंतुकों, ए एस जी अस्पताल के डाक्टरों, 'पंजाब नैशनल बैंक एवं "भारतीय डाक विभाग, वाराणसी' के अधिकारियों, मीडिया के अतिथियों, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । देखे वाराणसी से रविन्द्र गुप्ता की रिपोट 151009219

20251126181125045575735.mp4

20251126181154581645436.mp4



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail