कासगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कासगंज स्थित सेंट जोसफ स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परिषद ने स्कूल प्रशासन पर एक कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप के जिला संयोजक शिवांक नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों सेंट जोसफ स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के फादर सिरिल प्रकाश मोरिस ने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। इसी घटना से आक्रोशित होकर विद्यार्थी परिषद ने आज यह आंदोलन किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित विद्यालय के फादर सिरिल प्रकाश मोरिस अभिभावकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें व स्कूल प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में अभिभावकों के साथ ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो मांगें रखी हैं l संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
अभाविप के प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन स्वीकार करते हुए तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि इस प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से नगर विस्तारक ध्रुव गंगवार, यश मिश्रा, शिवांक नायक, हिमांशु लोधी, कृष्णा माहेश्वरी, ज्योतिर्मय शर्मा, विष्णु, मयंक यादव, निखिल, आदित्य और उत्कर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
