हरदोई: कलेक्ट्रेट परिसर में किसान यूनियन का आरोप—‘जिले में बढ़ रहा करप्शन, अधिकारी कर रहे धांधली को दबाने का काम’
यूपी हरदोई । सदर कलेक्ट्रेट परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ल ने प्रेस वार्ता कर जिले में हो रही कथित धांधली और करप्शन को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
अधिकारियों पर करप्शन दबाने का आरोप
नीरज शुक्ल ने कहा कि हरदोई जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन
जिला प्रशासन और आला अधिकारी इन्हें दबाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि—
जैसे मामलों में किसानों द्वारा सबूत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
इससे किसानों में शासन और प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है।
‘2047 का विकसित भारत कैसा हो?’—किसानों को दिया गया विकल्प
उन्होंने बताया कि किसानों को एक पुस्तक दी गई है, जिसमें पूछा गया है कि आप 2047 तक कैसा विकसित भारत देखना चाहते हैं।
किसान यूनियन का कहना है कि वे ऐसा भारत चाहते हैं—
“जहाँ केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएँ शत-प्रतिशत धरातल पर उतरे और किसानों को पूरा लाभ मिले।”
किसानों की माँग
किसान यूनियन ने मांग की कि जिले में चल रही सभी योजनाओं की पारदर्शी जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ल सहित संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की रिपोर्ट
20251126172719256544583.mp4
