यूपी संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित किए जाने की घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। संवैधानिक मूल्यों के प्रतीक बाबा साहब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना न केवल अत्यंत निंदनीय बताया जा रहा है, बल्कि इसे सामाजिक सौहार्द को तोड़ने की साज़िश के रूप में देखा जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद आलम तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “बाबा साहब सिर्फ एक महापुरुष नहीं, बल्कि हमारे संविधान के निर्माता और करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। उनकी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना कानून और लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों को चुनौती देने जैसा है। ऐसी हरकत करने वाले समाज विरोधी तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।”उन्होंने प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं—दोषियों की तत्काल पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने वाली मानसिकता पर रोक लग सके। प्रशासन 24 घंटे के अंदर नई अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित कराए, जिससे लोगों की भावनाओं का सम्मान हो सके।क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई जाए, ताकि इस प्रकार की साज़िश दोबारा न दोहराई जा सके और सौहार्द कायम रहे।
वहीं शमशाद आलम ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मेहदावल हमेशा से सामाजिक न्याय, भाईचारे और एकता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना को राजनीति या नफरत फैलाने का जरिया न बनने दें, बल्कि कानून पर भरोसा रखें और मिलकर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने में सहयोग करें।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। रिपोट - राज कुमार वर्मा 151109870

