आलीराजपुर। कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में जिले के अलग अलग शासकीय कार्यालयों में आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टाउन हॉल चंद्र शेखर आजाद नगर, जनपद पंचायत सोड़वा,जिला जेल आलीराजपुर, पीएम शासकीय विद्यालय कट्टीवाडा, शहीद क्रांतिकारी छीतू किराड़ महाविद्यालय आलीराजपुर सहित अलग अलग शासकीय संस्थानों, विद्यालयों में सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों, शिक्षक,विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी की तथा संविधान के मूल्यों,अधिकारों,कर्तव्यों को स्मरण किया पायल बघेल 151172231
