यूपी प्रतापगढ़। कोतवाली नगर के बदायूँ ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था कि अभियुक्त विमल पांडे पुत्र महेंद्र कुमार पांडे प्रतापगढ़ द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आरो, एआरओ की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उनसे कुल ₹12,00,000/- (₹5,00,000 ऑनलाइन ट्रांसफर एवं ₹7,00,000 नकद) की धनराशि हड़प ली है। अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज एवं जाली ज्वाइनिंग लेटर प्रदान कर उन्हें भ्रमित किया गया तथा बाद में बहानों से टालमटोल करता रहा। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 602/25 धारा 319 (2)/318 (4)/338/336 (3)/340 (2) बीएनएस बनाम अभियुक्त विमल पांडे नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था।अभियुक्त विमल पाण्डेय को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट
बाइट, शैलेन्द्र लाल अपर पुलिस अधीक्षक

20251125233640331202343.mp4
20251125233645788360666.mp4