EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जीवन लीला समाप्त करने युवक ने लगाई फांसी, समय रहते परिजनों ने देखा, पहुंचाया अस्पताल
  • 151188089 - JITENDRA PATHAK 0 0
    25 Nov 2025 19:43 PM



जीवन लीला समाप्त करने युवक ने लगाई फांसी, समय रहते परिजनों ने देखा, पहुंचाया अस्पताल 

 

भितरवार। भितरवार के बेलगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धोवट से लगे शिवपुरी जिले की मगरोनी पुलिस चौकी के ग्राम खिरिया के एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश करते हुए फांसी लगा ली लेकिन जब तक युवक के साथ कोई अनहोनी घटना घटती उससे पहले ही पर जिन्होंने उसे देख लिया और उसे उपचार के लिए पहले भितरवार के सामुदायिक अस्पताल लेकर आए फिर उसे गंभीर हालत में ग्वालियर ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

 

  बता दें कि शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली मंगरौनी पुलिस चौकी के ग्राम खिरिया का निवासी 35 वर्षीय युवक राजेंद्र सिंह रावत पुत्र सुनमान सिंह रावत आदतन नशे का आदी था इसी नशे की लत के बीच उसने 25 नवंबर मंगलवार की दोपहर डेढ़ से 2:00 बजे के बीच घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंड से रस्सी डालकर गले में फांसी का फंदा आत्महत्या करने के इरादे से डाल लिया और वह उस पर झूल गया। तत समय घर में मौजूद अन्य लोगों की जब उस पर निगाह गई तो उन्होंने तत्काल उसे फांसी के फंदे से उतारा और भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर आए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पहले ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी बेहद गंभीर हालत बताई जिस पर परिजन उसे ग्वालियर के अपोलो अस्पताल ले गए हैं जहां भी इलाज किया जा रहा है लेकिन चिकित्सकों के द्वारा युवक की हालत को बेहद गंभीर बताया है।



Subscriber

188190

No. of Visitors

FastMail