राजस्थान बयाना। उपखंड के वस्त्रावली गांव के नगला कहार में 33 केवी लाइन में स्पार्किंग भूरी सिंह के मकान में भीषण आग लगने से लगभग तीन दर्जन बकरियां जलकर मर गई साथ ही दो बेटियां नीरज पुत्री भूरी सिंह, एवं गीता पुत्री भूरी सिंह के साथ-साथ पवन पुत्र करन सिंह बुरी तरह से झुलस गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बयाना उप जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत, रुदावल थाना प्रभारी नरेश शर्मा, डॉक्टर बृजेश पशु चिकित्सा अधिकारी, पटवारी, लाइनमैन आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौके पर मौजूद।
इस दौरान मौके पर ही विधायक डॉक्टर रितु बनावत ने 21000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ हर संभव मदद का दिया भरोसा। तथा घटनास्थल से सीधे गंभीर घायलों को देखने पहुंची बयाना उप जिला चिकित्सालय। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट

20251125161053567852621.mp4
20251125161110143845825.mp4
20251125161121740671755.mp4