मध्य प्रदेश ग्वालियर मे अवैध रेत उत्खनन, वाहनों में ओवरलोडिंग, आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि विशेष मतदाता पुनर्निरीक्षण के नाम पर सही मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। ग्वालियर में ऐसे 2 लाख मतदाता होने के आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं जिनके नाम जबरन मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।उन्होंने एस आईआर की धांधली को लेकर भी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि अवैध रेत खनन से सड़कों की बदहाली हो रही है। वहीं इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ओवरलोड डंपर और ट्रैक्टर टोली से लोग टकराकर अपने जीवन का जोखिम उठा रहे हैं। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट
20251124211054328228335.mp4
20251124211150296855547.mp4
20251124211228219255677.mp4
20251124211748333358633.mp4
20251124211750421206672.mp4
2025112421180469828743.mp4
