EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

उमरवैश्य समाज के 17वें सामूहिक विवाह में उमड़ा जन सैलाब
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    24 Nov 2025 20:02 PM



10 दूल्हों की बारात में हजारों की संख्या में शामिल हुई महिलाएं

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वें सामूहिक विवाह में 10 दूल्हों की जब बारात निकली हजारों की संख्या में बाराती झूमते नाचते निकले पूरा चिलबिला एकदम झूम उठा। हाथी,घोड़े, बैंड, डीजे, कलात्मक चौंकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष गुलाबचंद, महामंत्री मदनलाल, संयोजक जवाहरलाल बच्चा, महादेव, कैलाश मैनेजर आदि पदाधिकारीयों ने साफा पहनकर बारात का शुभारंभ किया। बारात चिलबिला स्टेशन से चलकर चिलबिला भ्रमण करते हुए भवानी पैलेस पहुंची। जहां पर समाज के पदाधिकारीयों के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य आदि ने दूल्हों की अगवानी की। द्वार पूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम हुआ। जयमाल में सभी दूल्हने एक साथ मंच पर पहुंची। हजारों की संख्या में उपस्थित बाराती और घरातीयो ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद देने वालों में मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष कपिल मुनि, रामजी पट्टी, देवेंद्र गुप्ता, रोशनलाल उमरवैश्य, गुलाबचंद, मदनलाल, रामविलास, कैलाश मैनेजर, सियाराम उमरवैश्य, राम अजोर उमरवैश्य, डॉ0 श्याम, हनुमान प्रसाद, महादेव, राकेश मेडौली, विश्वनाथ, जीत लाल, पवनेश, श्री राम महुली, अजय कुमार, दीपक सभासद, पवन सभासद, संतोष कुमार बबलू, देवानंद, छेदीलाल, अमन गुप्ता व महिला टीम की संरक्षक महिमा गुप्ता,अध्यक्ष पूनम गुप्ता, महामंत्री रेखा उमरवैश्य आदि महिला टीम शामिल रही। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188179

No. of Visitors

FastMail