फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के शिखर पर होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ से 36 रामभक्त रवाना हुए। नगर के गायत्री मंदिर स्थित संघ कार्यालय से अयोध्या में 25 नवम्बर 2025 को होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 नवंबर को रामभक्तो को सम्मानपूर्वक मंत्रोच्चार और रामभक्तो का माल्यार्पण करके अयोध्या के लिए प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश,जिला प्रचारक प्रवीण, जिला कार्यवाह हेमन्त ने सम्मानपूर्वक बस से प्रस्थान कराया। रामभक्तो की टोली में समाज के विविध जाति बिरादरी और प्रमुख जन सम्मिलित थे। अयोध्या रवाना हुए रामभक्त टोली की यात्रा का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष और व्यवस्था का नेतृत्व प्रवीण द्वारा किया गया।यात्रा में प्रमुख रूप से अनूप,अंकुर, प्रदीप,अजय क्रांतिकारी, दुर्गेश, अनंत प्रकाश, दिनेश,जय बहादुर विजय, आशुतोष, विशाल राममिलान सहित आदि शामिल रहे। विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने बताया कि 25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। उन्होंने इस आयोजन को केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गहरा आध्यात्मिक,सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व वाला बताते हुए कहा कि धर्म ध्वजा हिंदू समाज की आंतरिक शक्ति,स्वाभिमान और जागृति का प्रतीक है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
