फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देशन एवं उप जिला अधिकारी सदर नैन्सी सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा प्रतापगढ़ 248 के एस.आई. आर. कार्य की प्रगति का नायब तहसीलदार दिनेश चंद तिवारी ने पूरे पितई, एमडीपी कॉलेज, साधन सहकारी समिति रूपापुर, प्राथमिक विद्यालय चकवनतोड़, प्राथमिक विद्यालय पुरे ओझा वूथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि संविलियन विद्यालय रूपापुर में दो बूथ, प्राथमिक विद्यालय पूरे ओझा बूथ, प्राथमिक विद्यालय चकवनतोड़ वूथ पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य संतोष जनक पाया गया जिस पर वहां लगे बीएलओ एवं सुपरवाइजर धर्मेंद्र ओझा एवं सहयोग कर रहे सभी स्टाफ की सराहना की और कहा कि आगे भी इसी प्रकार की गति से आप लोग कार्य करते रहें जिससे समय से एस आई आर का कार्य पूर्ण हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते इसी उत्साह एवं लगन से आगे भी कार्य करते रहें जहां अपेक्षा के अनुरूप प्रगति धीमी रही वहां उन्होंने निर्देशित किया कि शाम तक अपनी प्रगति और बढ़ाये। साथ मे कानून-गो त्रिभुवन मिश्रा मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
