वाराणसी । सराहनीय कार्य का सम्पूर्ण घटनाक्रम – माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत प्रदेश के सभी 1647 थानों पर महिलाओं के सुरक्षा, सहयोग एवं संरक्षण हेतु स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रो की सफल, प्रभावी संचालन / क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश व श्रीमान् पुलिस उपायुक्त महोदय गोमती जोन व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में मैं प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की ग्राम सरांवा भद्रकाली मंदिर के पास एक लड़की घूमती नजर आ रही है। जिसका हुलिया आपके थाने में पंजीकृत गुमशुदगी के मुकदमे मु0अ0सं0 176-2025 धारा 137 (2) बीएनएस में तलाश किये जा रहे किशोरी से काफी मिलता जुलता दिख रहा है। यदि जल्दी करे तो सफलता मिल सकती है। उक्त सूचना पर विश्वास करके मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही करते हुये जरिये दूरभाष म०उ0नि0 दिव्या भदौरिया व म०का० अंजू कुमारी को किशोरी की तलाश व बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके पर रवाना किया गया। म०उ०नि० दिव्या भदौरिया मय हमराह के ग्राम सरांवा स्थित भद्रकाली मंदिर पहुंचने पर एक किशोरी ईधर उधर भटकते हुयी दिखायी पड़ी जिसका हुलिया गुमशुदा किशोरी गुडिया (काल्पनिक नाम) से मिलने व तस्दीक होने पर किशोरी का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गुडिया (काल्पनिक नाम) निवासिनी ग्राम कुरू थाना कपसेठी वाराणसी उम्र करीब 17 वर्ष (नाबालिग) बताया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नाबालिग किशोरी ने बताया कि दिनांक 17/11/2025 को घर पर मां बाप के डांटने फटकारने पर मैं अपने घरवालों से नाराज होकर घर से बिना बताये बनारस चली गयी थी। वहां बनारस के घाटो पर ईधर उधर घूम फिरने के बाद आज मैं भद्रकाली मंदिर दर्शन करने आयी हुयी थी कि आप लोग ने पकड़ लिया। गुमशुदा नाबालिग किशोरी की सकुशल बरामदगी की सूचना से तत्काल मुझ प्रभारी निरीक्षक कपसेठी को अवगत कराते हुये बरामद नाबालिग किशोरी को म०उ0नि0 दिव्या भदौरिया मय हमराह म0का0 अंजू द्वितीय के साथ थाना हाजा लाया गया। बरामद किशोरी को महिला हेल्प डेस्क की निगरानी में रखा गया है। तथा उसके परिजनों को बरामदगी की सूचना देकर तत्काल थाना हाजा पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। उच्चाधिकारीगण को नाबालिग किशोरी की सकुशल बरामदगी की सूचना से अवगत कराते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।। रविन्द्र गुप्ता
