आए दिन हो रही घटनाएं से सुरक्षा पर सवाल
श्री रामलीला समिति के महामंत्री ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी पट्टी। पट्टी नगर में चल रहे ऐतिहासिक मेले में एक किशोरी का पर्स उचक्को ने उडा दिया। किशोरी ने काफी देर तक पर्स की खोजबीन की, जब पर्स का कोई पता नही चला तो इसकी शिकायत मेले में बनाए गए अस्थाई पुलिस चौकी पर की है। रामपुर बेला गांव निवासी ललिता पट्टी में चल रहे मेले में नौवे दिन मेला देखने आई हुई थी। वह मेले में इधर-उधर घूमकर मेले का लुत्फ उठा रही थी। जब वह महिला श्रृंगार गली गई में गई तो देखा कि उसका पर्स गायब था। तो वह सकते में आ गई और पर्स की इधर-उधर खोजबीन करने लगी, लेकिन उसके पर्स का कुछ पता नही चल सका। किशोरी ने बताया कि उसके पर्स में नौ सौ रुपये के साथ ही आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे। किशोरी पट्टी मेले में बनाई गई अस्थाई चौकी पर पहुंची और इसकी शिकायत की, लेकिन शाम तक किशोरी के पर्स का कुछ पता नहीं चल सका था। पट्टी मेले में आए दिन लोगों के पर्स सहित अन्य सामान गायब हो रहे है। जिससे मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर यह एक बहुत बडा सवाल है। इस संबंध में श्री रामलीला समिति के महामंत्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में इस समय भीड बहुत ही अधिक है, लेकिन मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। जिससे मेला की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
